X

ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुए Godawari कंपनी के Electric Auto और Bicycle, देखें कीमत और खासियत

News | January 23 2023
bsp1.jpg

Description

ग्रेटर नोएडा। इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने वाली छत्तीसगढ़ की कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने ईवी रिटेल इंडस्ट्री में कदम रखने की घोषणा करते हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अपने इलेक्ट्रिक ऑटो L5M इबलु रोजी और यूनिसेक्स इलेक्ट्रिक बाइसाइकल इबलु स्पिन को लॉन्च कर दिया है। इबलु रोजी के लिए बुकिंग 12 जनवरी को शुरू होगी। इबलु रोजी की कीमत 339,999 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। पहले चरण में यह 7 राज्यों की 25 डीलरशिप पर उपलब्ध होगा और फिर धीरे-धीरे देश में अन्य हिस्सों में पहुंचेगा। कंपनी इस महीने के अंत में इबुल रोजी की डिलीवरी शुरू करेगी। वहीं, इबलु स्पिन के लिए बुकिंग्स जनवरी 2023 में ही शुरू हो जाएगी और इसकी कीमत 20,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक रखी गई है। पहले चरण में यह 7 राज्यों की 25 डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। कंपनी इस महीने के अंत में इस इलेक्ट्रिक साइकल की डिलीवरी शुरू करेगी।
इबलु रोजी की खासियत
इबलु रोजी (एल5एम) साफ तौर पर उपभोक्ता की सुरक्षा, आराम और परफॉमेंस जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 200 एएच लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक चला सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक ऑटो 3 साल/ 80000 किलोमीटर की वॉरंटी के साथ आता है और प्रति किलोमीटर महज 30 पैसे का खर्च इसपर आता है। यह पीयू फोम सीटों, ठोस अत्याधुनिक संरचना और पैर रखने के लिए अतिरिक्त जगह जैसे फीचर्स से लैस है। इबलु स्पिन की खासियत
इबलु स्पिन नई और क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक बाइसाइकल है, जिसे सभी की आसान और आरामदायक यात्राओं के लिए यूनिसेक्स डिजाइन, स्टाइलिश लुक और मजबूत फ्रेम के साथ पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक साइकल में 6एच, 12एएच और 16एएच जैसे 3 बैटरी ऑप्शन मिलती हैं, जिनकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 25 से 65 किलोमीटर तक की है। इस इलेक्ट्रिक साइकल के मोटर, चेसिस, फ्रंट सस्पेंशन और ब्रेक पैड पर एक साल की वॉरंटी और चार्जर पर 3 साल की वॉरंटी दी गई है।
अपने दोनों प्रोडक्ट लॉन्च करते हुए गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान ने कहा कि गोदावरी इलेक्ट्रिक में हम हाई क्वॉलिटी और हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक वाहन लोगों के सामने पेश कर रहे हैं और इबलु स्पिन और इबलु रोजी इस दिशा में पहला कदम है। अपने नाम के अनुसार ही दोनों उत्पादों का मकसद वायु प्रदूषण का मुकाबला करना और एक स्थायी समाज के निर्माण में योगदान देना है। वहीं, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के एमडी सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो साल में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में काफी तेजी आई है और हमने इसकी क्षमता को पहचाना है। गोदावरी में हम ईवी की इस क्रांति का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और देश में निवेश करना और उत्पाद बनाना जारी रखेंगे। रायपुर में हमारी फैक्ट्री पूरी तरह से परिचालन कर रही है।

Recent News

1.jpg

Auto Expo 2023: Godawari Electric launches e-auto Eblu Rozee, e-bicycle Eblu Spin

Read More
1.jpg

Godawari Electric Motors To Launch E-Auto And E-Bicycle At Auto Expo 2023

Read More
1.jpg

Godawari Electric Motors (eblu) to launch India’s first electric auto L5M three-wheeler with...

Read More
1.jpg

Godawari Electric to launch its new electric three-wheeler in December

Read More
1.jpg

Godawari Electric Motors To Launch E3W Made Of DCPD Material

Read More
1.jpg

Godawari Electric Motors (eblu) to launch India’s first electric auto L5M three-wheeler with...

Read More
1.jpg

Godawari Electric Motors (eblu) to launch India’s first electric auto L5M three-wheeler with...

Read More
1.jpg

Godawari Electric Motors to showcase its entire EV range at Auto Expo 2023

Read More
1.jpg

Godawari E-Mobility To Show 3-Wheeler EV At Auto Expo 2023

Read More